IIFA 2020 के इनविटेशन कार्ड मध्यप्रदेश की समृद्ध संस्कृति को दर्शा रहा है। आईफा अवॉर्ड्स नाइट इंदौर में आयोजित होने जा रही है। इज़हार के द्वारा डिजाइन किए गए निमंत्रण पत्र में मध्यप्रदेश की गोंड कला को खास जगह दी गई है। इसके अलावा 'ट्री ऑफ लाइफ' और कवर पेज पर टाइगर स्टेट का दर्जा दिखाते बाघ को भी जगह दी गई है।
मध्य प्रदेश की आदिवासी कला से परिचित होने के लिए नई दिल्ली की आरुषि आर्ट गैलरी पहुंचे। काफी रिसर्च के बाद इनविटेशन के आर्ट के लिए जपानी श्याम और धवत सिंह को चुना गया था, जिन्होंने कहानियों को चित्रों में ट्रांसलेट किया, ये दोनों पारंपरिक गोंड कला का चित्रण करते हैं।
इज़हार के संस्थापक रुचिता और अनुपम बंसल ने कहा "एक साथ आना एक शुरुआत है, एक साथ चलना प्रगति है और एक साथ काम करना सफलता है"। मैं इस तथ्य के बारे में बेहद उत्सुक हूं कि हम मध्य प्रदेश में आईफा 2020 के साथ सहयोग कर रहे हैं। IIFA इन्विटेशन कार्ड डिजाइन करना चुनौतीपूर्ण था। विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक-निदेशक सब्बास जोसेफ ने कहते हैं- मध्य प्रदेश की कला और बॉलीवुड का ग्लैमर एक मास्टर पीस है।