वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'कुली नंबर वन' की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है और बुधवार (4 मार्च) को उन्होंने अपनी इसी फिल्म के टाइटल से जुड़ा एक ट्वीट किया। जिसके जरिए उन्होंने भारतीय रेलवे में काम करने वाली महिला कुलियों की तारीफ की। अपने ट्वीट में उन्होंने महिला कुलियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ये हैं #कुली नंबर 1'
महिला कुलियों की तारीफ के लिए धवन ने रेल मंत्रालय के उस ट्वीट की मदद ली, जिसमें उसने महिला कुलियों की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा था, 'भारतीय रेलवे के लिए काम करते हुए, इन महिला कुलियों ने साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं!! हम उन्हें सलाम करते हैं।'
Yeh hain #coolieno1 https://twitter.com/railminindia/status/1235044215425355778 …
Ministry of Railways
✔@RailMinIndiaWorking for Indian Railways, these lady coolies have proved that they are second to none !!
We salute them !!
23 फरवरी को खत्म हुई 'कुली नंबर 1' की शूटिंग
वरुण धवन और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म की शूटिंग 23 फरवरी को खत्म हुई थी। जिसके बारे में दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर बताया था। वरुण ने इस बारे में लिखा था, 'इट्स रैप सारा तेरे नखरे हमेशा उठाउंगा मेरी सारा, तू लड़की है एक नंबर #coolieno1' वहीं सारा ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'और इसके साथ ही #coolieno1 की शूटिंग समाप्त। वरुण बेस्ट और कूलेस्ट कुली साबित होने के लिए शुक्रिया। मेरा सामान उठाने में इससे अच्छी मदद किसी ने नहीं की। आपको लगातार चिढ़ाना याद आएगा।'
मई में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ये फिल्म 1995 में इसी नाम से रिलीज हुई गोविंदा-करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म की रीमेक है। उस फिल्म की तरह की नई फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ने ही किया है। फिल्म की रिलीज डेट 1 मई 2020 तय की गई है।